विश्वधरोहर सिरपुर बचाने किसानों का सत्याग्रह, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अवैध औद्योगिकरण नीति के लिए किसानों का आंदोलन 602 वे दिन
तुमगांव 19 अक्टुबर 2023। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 602वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी, किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,कोडार बांध का पानी किसानों का उद्योगों को बेचने नहीं देंगे-नहीं देंगे,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नहीं,करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के बिहारी उद्योगपति छत्तीसगढ़ के शोषण में कोई कमी नहीं छोड़ा,बिहार,बंगाल, असम,झारखंड,उत्तर प्रदेश,उड़ीसा, राजस्थान के 400 श्रमिकों को महासमुंद विधानसभा के छाती में बैठा दिया,पूर्व विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली ने कोडार बांध का पानी उद्योगों को दिला दिया,शासकीय भूमि,किसानों की भूमि अवैध बाउंड्री के अंदर,किसान मोर्चा तोड़वाने का लिया है संकल्प,04 नवंबर को खैरझिटी चलो खैरझीटी चलो, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव के किसान,बेरोजगार,महिला किसान,छात्र चलो बाहरी खदेड़ने करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड चलो, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के किसान मोर्चा छ्सपा के प्रत्याशी अशोक कश्यप के नेतृत्व में बाहरी खदेड़ो अभियान में साथ साथ देने खैरझिटी चलो गांधीवादी सत्याग्र...