विश्वधरोहर सिरपुर बचाने किसानों का सत्याग्रह 583 वां दिन - 2 अक्टूबर प्रदेश सरकार के खिलाफ़ वृहद आंदोलन की तैयारी पूरी
तुमगांव 30 सितंबर 2023। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 583 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी Video link , किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ, कोडार बांध का पानी किसानों का उद्योगों को बेचने नहीं देंगे-नहीं देंगे,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो, जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नहीं,भोरिंग में 01अक्टूबर को किसान सत्याग्रह,करणी कृपा उद्योग के सत्याग्रही सैकड़ो की संख्या में पहुंचेंगे भोरिंग दल्ला विधायक विनोद सेवन चंद्राकर हराओ महासमुंद विधानसभा बचाओ,खैरझीटी,कौंवाझर, मालीडीह के बाद बेलटूकरी के सरपंच निर्मलकर ने 500 किसान मतदाताओं के सामने स्वीकारा 25 लाख रुपया लेकर प्रस्ताव दिया हूं,बघेल सरकार गांव-गांव में भ्रष्टाचार फ़ैला रही है,आज साबित हो गया करणी कृपा उद्योग के सत्याग्रही किसानों के जन जागरण ने गांव के आम किसानों को जगा दिया,02 अक्टूबर को विधायक विनोद सेवन चंद्राकर कार्यालय निवास पहुंचेंगे सत्याग्रही किसान गांधीवादी सत्याग्रह जारी, रेती ठेकेदार,शराब चखना सेंटर ठेकेदार भ्र्ष्ट विधायक विनोद सेवन चंद्राकर की दलाली से क्षेत्र के किसान मजदूर हो रहे ह...