विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 668वां दिन किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों को आश्वासन
तुमगांव 24 दिसंबर 2023। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 668 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी,किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नही,आज करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और बाहरी लोगों ने पुनः हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग की संपत्ति को कब्जा करने की नीयत से पहुंचे,सत्याग्रही किसान दलबल के साथ पुनः 112 पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की बात की तो भाग खड़े हुए,महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों से मिले,किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूर्व विधायक जैसा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के हम दर्द नहीं बनने का क्या वादा,किसानों ने विधायक को समय देते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही,नव वर्ष में राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री अनिल दुबे होंगे सत्याग्रहियों के बीच,मुख्य मार्ग से कंपनी का संपर्क रोड़ भी अवैध किसानों ने बुलडोजर चलाने की मांग की समय सीमा पर कंपनी ने नहीं हट...