संदेश

विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 668वां दिन किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों को आश्वासन

चित्र
तुमगांव 24 दिसंबर 2023। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 668 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी,किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नही,आज करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और बाहरी लोगों ने पुनः हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग की संपत्ति को कब्जा करने की नीयत से पहुंचे,सत्याग्रही किसान दलबल के साथ पुनः 112 पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की बात की तो भाग खड़े हुए,महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों से मिले,किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूर्व विधायक जैसा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के हम दर्द नहीं बनने का क्या वादा,किसानों ने विधायक को समय देते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही,नव वर्ष में राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री अनिल दुबे होंगे सत्याग्रहियों के बीच,मुख्य मार्ग से कंपनी का संपर्क रोड़ भी अवैध किसानों ने बुलडोजर चलाने की मांग की समय सीमा पर कंपनी ने नहीं हट...

मुख्यमंत्री को तहसीलदार तुमगांव श्री पंडा के माध्यम से किसानों ने भेजा ज्ञापन नेशनल हाईवे रोड आदिवासी भूमि शासकीय भूमि किसानों की भूमि कब्जा कर करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिला प्रशासन किसान मजदूर आम नागरिक का या उद्योगपति का मुख्यमंत्री जवाब दें- किसान मोर्चा

चित्र
महासमुंद - तुमगांव 20 दिसंबर 2023। मुख्यमंत्री को तहसीलदार तुमगांव श्री पंडा के माध्यम से किसानों ने भेजा ज्ञापन,नेशनल हाईवे रोड़,आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि,किसानों की भूमि कब्जा कर करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण किया जा रहा है महासमुंद जिला प्रशासन किसान, मजदूर,आम नागरिक का या उद्योगपति का जवाब दो मुख्यमंत्री, आंदोलन का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र सोनवेर,श्रीधर चंद्राकर ने किया,दर्जनों गांव के सैकड़ो किसानों ने तुमगांव में रैली,जुलूस के माध्यम से 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 प्रति क्विंटल की दर से नगद भुगतान पर मुख्यमंत्री को घेरा - सत्याग्रह किसान मोर्चा आज अखंड सत्याग्रह के 664 वें दिन सत्याग्रही किसानों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सत्याग्रही किसान तुमगांव तहसील कार्यालय के सामने धरना सत्याग्रह कर,जुलूस रैली निकालकर तहसीलदार तुमगांव के माध्यम से मुख्यमंत्री ( Video ) को विधानसभा ज्ञापन भेजा।जिसमें प्रमुख मांग 664 दिन से चला आ रहा किसान सत्याग्रह में विधानसभा में कमेटी गठन कर मांग पूरी...

Help Your Self in emergency

चित्र
Details Link

1857 गदर के महा नायक शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा निर्माण बलिदान स्थल पर स्थापित कराने वाले राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा ने तीसरा बलिदान दिवस स्तंभ चौक राजधानी में मनाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का किया सम्मान छत्तीसगढ़िया वीर पुरुष को किया स्थापित

चित्र
रायपुर 10 दिसंबर 2023। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1857 के शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा निर्माण बलिदान स्थल पर स्थापित करने वाले राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा ने तीसरा बलिदान दिवस जय स्तंभ चौक राजधानी में मनाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का किया सम्मान छत्तीसगढ़िया वीर पुरुष को किया स्थापित, अपने निर्धारित घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10 दिसंबर को प्रातः 7:30 बजे दर्जनों राज्य आंदोलनकारी किसान नेता स्तंभ चौक पहुंचकर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा को फूलों से लाद दिया सर्वप्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा स्थल में भूमि पूजन करने वाले राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे,वेगेंद्र सोनवेर,मीर अली मीर,लालाराम वर्मा, जागेश्वर प्रसाद,बृजबिहारी साहू श्यामू राम सेन,चेतन देवांगन ने माल्यार्पण किया,3:00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह के वीरगाथा पर आयोजित पंडवानी कार्यक्रम ने राजधानी के जय स्तंभ चौक में शमा बांध दिया, मंच पर मुख्यमंत्री भी पहुँचे शहीद वीर नारायण सिंह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1857 की वीर शहीद वी...

विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 655वां दिन जारी

चित्र
विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 655 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी,किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नहीं,सत्याग्रही किसान राजधानी रायपुर में शहीद हुए नारायण सिंह के बलिदान दिवस किसान मोर्चा के मंच में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय का किया स्वागत जिसमें मुख्य रूप से राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता सत्याग्रह किसान अशोक कश्यप,वेगेंद्र सोनवेर, विमल ताम्रकार बृजबिहारी साहू, आदर्श चंद्राकर,लीलाधर पटेल, श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर,नीरा बाई ध्रुव,गणेशीया ध्रुव सहित राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने सर्वप्रथम गुलदस्ता देकर किया स्वागत साथ ही राज्य आंदोलनकारी दाऊ जी.पी. चंद्राकर ने भी किया स्वागत,शहीद वीर नारायण सिंह के 167 वां बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि माल्यार्पण कर किया,ज्ञात रहे प्रतिमा स्थापना के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने भूमि पूजन कर बलिदान स्थल पर बलिदान दिवस मनाने का शुरू कराया,महासमुंद के भाजपा विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे सत्याग्रही ...

छत्तीसगढ़ी भाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ी भवन में गोष्टी

चित्र
रायपुर 29 नवंबर 2023 - हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन में छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य प्रचार समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के उपलक्ष में 28 नवंबर को संध्या 6:00 बजे छत्तीसगढ़ी भाषा की दशा और दिशा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री अरविंद मिश्रा थे। विशेष अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सुश्री ममता आहार एवं अध्यक्षता वरिष्ठ कवि  गीतकार रामेश्वर शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति उद्देश्य को आगे रखकर और अपने आप को पीछे रख कर काम करते हैं उनका कार्य अवश्य ही सफल होता है।आज छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिन लोगों को छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए काम सौंपा गया है वे लोग उद्देश्य को पीछे रखकर अपने आप को स्थापित करने के लिए आगे रखकर काम कर रहे हैं। वे अनमना रूप से कार्य कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति उनका लगाव नहीं है इसलिए किसी भी कार्य की दिशा तय करने में असफल हैं। क्योंकि उन लोगों की रुचि छत्तीसगढ़ी भाषा विकास के प्रति नहीं है।शिक्षा में नवाचारी  के प्रयोग के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित सुश्री ममता ...

विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 639वां दिन । 4 व 5 दिसंबर को बैठक

चित्र
महासमुंद-तुमगांव 23 नवम्बर 2023 - विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 639 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी,किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,कोडार बांध का पानी किसानों का उद्योगों को बेचने नहीं देंगे-नहीं देंगे,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नहीं,कोडार बांध के पानी पर लगे नारे बाहरी श्रमिकों को वापस भेजो,चुनाव की गिनती का इंतजार सत्याग्रही किसानों को,04दिसंबर को सत्याग्रह स्थल पर किसानों की बैठक साथ ही 5 दिसंबर को छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में सत्याग्रह एवं शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सत्याग्रही किसान एवं राज्य आंदोलनकारियों द्वारा जय स्तंभ चौक शहादत स्थल पर संघर्ष कर भूमि पूजन एवं प्रतिमा स्थापना का किया था आव्हान हुआ सफल,10 दिसंबर को मनाएंगे शहादत दिवस,गाँधीवादी सत्याग्रह जारी, कांग्रेस हराओ महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अधिकृत प्रत्याशी अशोक कश्यप को जिताओ किसानों का चलाया गया अभियान अशोक कश्यप को जिताते तक जारी रहेगा- किसान मोर्चा  तुमगांव 25 नवम्बर 2023।विश्व धर...

विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 637वां दिन जारी

चित्र
महासमुंद-तुमगांव 23 नवम्बर 2023। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,करणी कृपा उद्योग हटाओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान करणी कृपा उद्योग को हटाते तक जारी रहेगा,जो किसानों का नहीं वो छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का नहीं, हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालीडीह के कॄषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 637 वें दिन खेती किसानी के व्यस्तता चुनाव आचार संहिता के चलते 3-3 किसान, महिला किसान और जवानों ने पारी पारी से भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,बोधन यादव,तोषण सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,रामलाल विश्वकर्मा ने किया।आज अखंड सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,नाथुराम सिन्हा,रूपसिंग निषाद, लीलाध...

26/11 मुंबई हमले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि-स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

चित्र
26/11 मुंबई हमले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि ---------------- स्वैच्छिक रक्तदान शिविर  ========== दिनांक - 26 नवंबर 2023 दिन रविवार  समय - सुबह 10:00 से शाम 05:00 तक  स्थान - शासकीय नटवर हाई स्कूल , रायगढ़ ( छ. ग.) नोट - शिविर से प्राप्त रक्त को थैलेसीमिया, सिकल, ब्लड कैंसर पीडित बच्चों को निशुल्क दिया जायेगा।   विशेष - सभी रक्तदाताओं को पौधे , ब्लूटूथ हेडफोन तथा रक्तमित्र कार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ---------- - - - - - आयोजक - राष्ट्रीय सेवा योजना अलिशा अंसारी ( राष्ट्रपति पुरुस्कार द्वारा सम्मानित) 7898878360 ---------------- सहयोगी - बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट एंड ब्लड सेंटर बिलासपुर (छ. ग.)

विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 635वां दिन

चित्र
तुमगांव 21 नवम्बर 2023।विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,करणी कृपा उद्योग हटाओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान करणी कृपा उद्योग को हटाते तक जारी रहेगा,जो किसानों का नहीं वो छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का नहीं, हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालीडीह के कॄषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 635 वें दिन खेती किसानी के व्यस्तता चुनाव आचार संहिता के चलते 3-3 किसान, महिला किसान और जवानों ने पारी पारी से भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,बेनिराम पटेल,धर्मेंद्र यादव, बोधन यादव,रामलाल विश्वकर्मा ने किया।आज अखंड सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,उदय चंद्राकर ,नाथुराम सिन्हा, तोषण सिन्हा,मह...