विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 668वां दिन किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों को आश्वासन
तुमगांव 24 दिसंबर 2023। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 668 वें दिन किसानों का गांधीवादी सत्याग्रह जारी,किसानों ने लगाए नारे बाहरी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ,अवैध डायवर्सन रद्द करो-रद्द करो,जो किसान का नहीं वो छत्तीसगढ हिन्दुस्तान का नही,आज करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और बाहरी लोगों ने पुनः हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग की संपत्ति को कब्जा करने की नीयत से पहुंचे,सत्याग्रही किसान दलबल के साथ पुनः 112 पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की बात की तो भाग खड़े हुए,महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों से मिले,किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूर्व विधायक जैसा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के हम दर्द नहीं बनने का क्या वादा,किसानों ने विधायक को समय देते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही,नव वर्ष में राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री अनिल दुबे होंगे सत्याग्रहियों के बीच,मुख्य मार्ग से कंपनी का संपर्क रोड़ भी अवैध किसानों ने बुलडोजर चलाने की मांग की समय सीमा पर कंपनी ने नहीं हटाया तो किसान स्वयं हटाएंगे प्रतिदिन की निकलेगी रैली, गाँधीवादी सत्याग्रह जारी- किसान मोर्चा
विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,करणी कृपा उद्योग हटाओ सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ किसानों का चलाया गया अभियान करणी कृपा उद्योग को हटाते तक जारी रहेगा,जो किसानों का नहीं वो छत्तीसगढ़ हिन्दुस्तान का नहीं, हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालीडीह के कॄषि भूमि,गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि, वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 668 वें दिन खेती किसानी के व्यस्तता के बाद भी लगभग 40 किसान,महिला किसान और जवानों ने भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर,लीलाधर पटेल,रामलाल विश्वकर्मा,बोधन यादव,धर्मेंद्र यादव, नरेश धीवर,बैशाखू सिन्हा,प्यारेलाल धीवर ने किया।आज अखंड सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,उदय चंद्राकर, लीलाधर पटेल,नाथूराम सिन्हा,दिनेश यादव,महिला किसान नेत्री राधाबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर,टुकेश्वरी ध्रुव,ललिता साहू,श्याम बाई ध्रुव, धनेश्वरी यादव,आदि ने संबोधित किया।सत्याग्रह में शामिल सत्याग्रहीयों को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि आज करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और बाहरी लोगों ने पुनः हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग की संपत्ति को कब्जा करने की नीयत से पहुंचे थे। सत्याग्रही किसान दलबल के साथ पुनः 112 पुलिस को बुलाकर कार्यवाही की बात की तो भाग खड़े हुए।महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों से मिले।किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई,राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूर्व विधायक जैसा करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के हम दर्द नहीं बनने का क्या वादा।किसानों ने विधायक को समय देते हुए आंदोलन को तेज करने की बात कही।जिसका नेतृत्व महिला किसान नेत्री राधाबाई सिन्हा,डिगेश्वरी चंद्राकर ,टिकेश्वरी ध्रुव,ननकुनिया पारधी,अशोक कश्यप,डेविड चंद्राकर,हेमसागर पटेल,उदय चंद्राकर,लीलाधर पटेल,नाथूराम सिन्हा,प्यारेलाल धीवर,बैसाखू सिन्हा ने किया।नव वर्ष में राज्य आंदोलनकारी प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री अनिल दुबे होंगे सत्याग्रहियों के बीच।मुख्य मार्ग से कंपनी का संपर्क रॉड भी अवैध किसानों ने बुलडोजर चलाने की मांग की।समय सीमा पर कंपनी ने नहीं हटाया तो किसान स्वयं हटाएंगे।प्रतिदिन निकलेगी सत्याग्रही किसानों की रैली।किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि करणी कृपा उद्योग के निर्णय चौधरी,प्रशांत खेतान,मनोज वर्मा, तथाकथित नेशनल हाईवे का बताने वाला अजय पंडित सहित दर्जनों निर्माण कार्य के बिहार,उत्तर प्रदेश, बंगाल,उड़ीसा के कर्मचारी नेशनल हाईवे रोड़ में तोड़फोड़ करते हुए पुलिया को अपने कल कारखाना में जोड़ने हेतु निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर करने की तैयारी को सत्याग्रही किसान, ग्रामीण,आम जनता ने विरोध दर्ज कर नेशनल हाईवे के आदेश की प्रति मांग की तो भाग खड़े हुए। किसान नेता उदय चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के जीवनदायिनी कोडार बांध का पानी हम किसानों का करणी कृपा उद्योग को लेने नहीं देंगे।नेशनल हाईवे की भूमि सड़क क्या केंद्र सरकार ने करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड को बेची है जवाब दें जिलाधीश महासमुंद।आज पुलिस में किसान और आमजनों ने दर्ज कराई है शिकायत यदि पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो किसान स्वयं जाएंगे न्यायालय।किसान नेता लीलाधर पटेल ने कहा कि नेशनल हाईवे की भूमि को कब्जा कर अवैध सड़क निर्माण करणी कृपा उद्योग को पड़ेगा भारी।सड़क निर्माण करने पर करेंगे किसान सीधी कार्यवाही,करणी कृपा उद्योग ने सड़क को किया है तहस-नहस।किसान यदि छोटी सी भी भूमि कब्जा करता है तो उसके नाम से एफआईआर दर्ज कर और उसे जेल भेजा जाता है।मगर बिहार से आए हुए बिहारी उद्योगपति करणी कृपा उद्योग के मलिक पर एफआईआर दर्ज कर उसे क्यों जेल नहीं भेजा जा रहा है।युवा किसान नेता दिनेश यादव ने कहा कि नेशनल हाईवे की रोड़ को कब्जा कर अपने स्वयं के लिए रोड़ निर्माण करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के निर्णय चौधरी,विमल खेतान,प्रशांत खेतान द्वारा किया जा रहा है।जिस पर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस में हम किसानों द्वारा प्रमाणित शिकायत दर्ज की है उस पर तत्काल कार्यवाही किया जावे। महिला किसान नेत्री श्रीमती राधा बाई सिन्हा ने कहा कि करणी कृपा उद्योग में कार्यरत बाहरी श्रमिकों को वापस जाना ही होगा।अवैध डायवर्सन की सुनवाई जिलाधीश जल्दी प्रारंभ करें।करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के बाउंड्री के अंदर आदिवासियों की भूमि,शासकीय भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली,किसानों की भूमि को कब्जा मुक्त कराये प्रशासन।महिला किसान नेत्री श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा उद्योग में स्थानीय श्रमिकों को शत् प्रतिशत रोजगार देना ही होगा और बाहरी श्रमिकों को वापस जाना ही होगा।शासकीय भूमि,किसानों की भूमि, सिंचाई विभाग के नहर नाली को मुक्त कराकर ही रहेंगे।
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय-छत्तीसगढ़ी भवन
ठा.प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर(छ्.ग.)
मो.94077-86350
जिला -कार्यालय
छत्तीसगढ़ी भवन
अपना मार्केट महासमुंद
मो.90090-87379
जागेश्वर प्रसाद
प्रदेश प्रवक्ता
मो.94077- 86350
दशरथ सिन्हा/डेविड चंद्राकर
अखंड सत्याग्रह प्रभारी
मो.81205-33190,9754132140
असीम कुमार पाण्डेय
किसान पुत्र आंदोलन
ग्राम- सिंगपुरी, तहसील - पुसौर
जिला-रायगढ़, छत्तीसगढ़ 496100
मो. 9589553022
8889123555
टिप्पणियाँ