26/11 मुंबई हमले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि-स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

26/11 मुंबई हमले शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि
----------------
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 
==========
दिनांक - 26 नवंबर 2023 दिन रविवार 
समय - सुबह 10:00 से शाम 05:00 तक 
स्थान - शासकीय नटवर हाई स्कूल , रायगढ़ ( छ. ग.)

नोट - शिविर से प्राप्त रक्त को थैलेसीमिया, सिकल, ब्लड कैंसर पीडित बच्चों को निशुल्क दिया जायेगा।
 
विशेष - सभी रक्तदाताओं को पौधे , ब्लूटूथ हेडफोन तथा रक्तमित्र कार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
---------- - - - - -
आयोजक - राष्ट्रीय सेवा योजना
अलिशा अंसारी ( राष्ट्रपति पुरुस्कार द्वारा सम्मानित)
7898878360
----------------
सहयोगी - बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट एंड ब्लड सेंटर बिलासपुर (छ. ग.)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधन अभिशाप या वरदान

विश्वधरोहर सिरपुर एवं कोडार बांध बचाने किसानों का सत्याग्रह 668वां दिन किसानों ने प्रमाणित शिकायत दर्ज कराई, राष्ट्रीय राजमार्ग पर कब्जा कर अवैध सड़क बनाने पर कार्यवाही का महासमुंद के नवनिर्वाचित विधायक श्री राजू सिन्हा सत्याग्रही किसानों को आश्वासन