मुख्यमंत्री को तहसीलदार तुमगांव श्री पंडा के माध्यम से किसानों ने भेजा ज्ञापन नेशनल हाईवे रोड आदिवासी भूमि शासकीय भूमि किसानों की भूमि कब्जा कर करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण किया जा रहा है जिला प्रशासन किसान मजदूर आम नागरिक का या उद्योगपति का मुख्यमंत्री जवाब दें- किसान मोर्चा
महासमुंद - तुमगांव 20 दिसंबर 2023। मुख्यमंत्री को तहसीलदार तुमगांव श्री पंडा के माध्यम से किसानों ने भेजा ज्ञापन,नेशनल हाईवे रोड़,आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि,किसानों की भूमि कब्जा कर करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्माण किया जा रहा है महासमुंद जिला प्रशासन किसान, मजदूर,आम नागरिक का या उद्योगपति का जवाब दो मुख्यमंत्री, आंदोलन का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र सोनवेर,श्रीधर चंद्राकर ने किया,दर्जनों गांव के सैकड़ो किसानों ने तुमगांव में रैली,जुलूस के माध्यम से 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 प्रति क्विंटल की दर से नगद भुगतान पर मुख्यमंत्री को घेरा - सत्याग्रह किसान मोर्चा
आज अखंड सत्याग्रह के 664 वें दिन सत्याग्रही किसानों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सत्याग्रही किसान तुमगांव तहसील कार्यालय के सामने धरना सत्याग्रह कर,जुलूस रैली निकालकर तहसीलदार तुमगांव के माध्यम से मुख्यमंत्री (Video) को विधानसभा ज्ञापन भेजा।जिसमें प्रमुख मांग 664 दिन से चला आ रहा किसान सत्याग्रह में विधानसभा में कमेटी गठन कर मांग पूरी करने,नेशनल हाईवे की भूमि पर कब्जा कर रोड रास्ता बनाने वाले करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के निर्णय चौधरी,प्रशांत खेतान,विमल खेतान पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने।21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपया प्रति क्विंटल की दर से नगद भुगतान के साथ धान खरीदी तत्काल प्रारंभ किया जावे।बिजली बिल 200 यूनिट फ्री गांव-गांव में चालू रखा जाए,करणी कृपा उद्योग में कार्यरत बाहरी श्रमिकों को वापस भेजा जावे।अवैध डायवर्सन की सुनवाई जिलाधीश जल्दी प्रारंभ करें।करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के बाउंड्री के अंदर आदिवासियों की भूमि,शासकीय भूमि, सिंचाई विभाग के नहर नाली,किसानों की भूमि को कब्जा मुक्त कराये प्रशासन।कोडर बांध का पानी किसानों का करणी कृपा उद्योग से हुए अनुबंध रद्द किया जावे,गैर कानूनी ढंग से बिना एनओसी के करणी कृपा उद्योग का निर्माण कार्य को तत्काल बंद किया जावे सहित 13 सूत्रीय मांग शामिल है।धरना सत्याग्रह रैली जुलूस में क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ो किसान शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद,वेगेंद्र श्रीधर चंद्राकर,बृजबिहारी साहू, अशोक कश्यप,डेविड चंद्राकर,दशरथ सिन्हा,नाथूराम सिन्हा,लीलाधर पटेल,हेमसागर पटेल,परसराम ध्रुव, रूप सिंह निषाद,बोधन यादव,तोषण सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,दिनेश,प्यारेलाल धीवर, बैसाखू सिन्हा,नरेश धीवर, पुनीत राम साहू,रामेश्वर चौहान, दीनदयाल साहू,दौलत ध्रुव,अवध राम साहू, संतराम सिन्हा,शोभाराम साहू, अलख साहू,लटेलू पटेल,कृष्ण कुमार साहू, श्रीमती राधाबाई सिन्हा,श्याम बाई ध्रुव,रमशिला पटेल,ललिता साहू, गणेशीया ध्रुव,ठगन बाई सिन्हा, कुलेश्वरी टुकेश्वरी ध्रुव,पीलीबाई परमार,कुमारी बाई ध्रुव,सरस्वती वैष्णव,कुंती मानिकपुरी,पंचवटी यादव पुनाइ पटेल,हीरा यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। धरना सत्याग्रह अपने निर्धारित समय दोपहर 12:00 से प्रारंभ हुआ जो संध्या 5:00 बजे जुलूस रैली के साथ ज्ञापन तहसीलदार तुमगांव श्री पंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री को विधानसभा के लिए ज्ञापन सौंपा। वही 664 में दिन अखंड सत्याग्रह जारी रहा।
मुख्यालय-छत्तीसगढ़ी भवन
ठा.प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर(छ्.ग.)
मो.94077-86350
जिला -कार्यालय
छत्तीसगढ़ी भवन
अपना मार्केट महासमुंद
मो.90090-87379
जागेश्वर प्रसाद
प्रदेश प्रवक्ता
मो.94077- 86350
दशरथ सिन्हा/डेविड चंद्राकर
अखंड सत्याग्रह प्रभारी
मो.81205-33190,9754132140
असीम कुमार पाण्डेय
किसान पुत्र आंदोलन
ग्राम- सिंगपुरी, तहसील - पुसौर
जिला-रायगढ़, छत्तीसगढ़ 496100
मो. 9589553022
8889123555
टिप्पणियाँ