नफरत का Digital मंच
ट्वीटर पर ट्रेंड कराया गया #JijaSaaliSangharshSamiti LINK click करें इसके पीछे का कारण जानते हैं पहले सोशल मीडिया हमारे अवचेतन पर निरंतर प्रहार कर हमें हिंसा और घृणा का अभ्यस्त बना रहा है। हिंसा के विचार को आचरण में लाने की प्रवृत्ति बढ़ी है। भारत का संवेदनशील नागरिक समाज क्लब हाउस, सुल्ली डील और बुल्ली बाई जैसे एप की विक्षिप्त मानसिकता और ठंडी नृशंसता के सदमे से अभी बाहर भी नहीं आ पाया था कि स्वयं को भारत का ट्रेड्स (Traditionalist) कहने वाले हजारों युवक-युवतियों की मानसिक विकृतियों का खुलासा हुआ जो एक विशाल और लगभग अदृश्य ऑनलाइन हिंसक समुदाय का निर्माण करते हैं।भारत के ट्रेड्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर के लिए कुछ खास छवियों का उपयोग करते हैं, भगवान राम जी की भयोत्पादक भाव भंगिमाओं वाले चित्र अथवा हनुमान जी की क्रुद्ध छवियां प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इनकी पसंदीदा हैं। यह प्रायः ‘चड गाय’ मीम का उपयोग भी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में करते हैं, इंटरनेट में उपयोग होने वाली बोलचाल की अपरिष्कृत भाषा में ‘चड गाय’ जेनेटिक रूप से सर्वश्रेष्ठ अल्फा मेल के लिए प्रयुक्त होता है। च...