छत्तीसगढ़ी भाषा दिवस पर छत्तीसगढ़ी भवन में गोष्टी
रायपुर 29 नवंबर 2023 - हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन में छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य प्रचार समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के उपलक्ष में 28 नवंबर को संध्या 6:00 बजे छत्तीसगढ़ी भाषा की दशा और दिशा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्री अरविंद मिश्रा थे। विशेष अतिथि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित सुश्री ममता आहार एवं अध्यक्षता वरिष्ठ कवि गीतकार रामेश्वर शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि जो व्यक्ति उद्देश्य को आगे रखकर और अपने आप को पीछे रख कर काम करते हैं उनका कार्य अवश्य ही सफल होता है।आज छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिन लोगों को छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास के लिए काम सौंपा गया है वे लोग उद्देश्य को पीछे रखकर अपने आप को स्थापित करने के लिए आगे रखकर काम कर रहे हैं। वे अनमना रूप से कार्य कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति उनका लगाव नहीं है इसलिए किसी भी कार्य की दिशा तय करने में असफल हैं। क्योंकि उन लोगों की रुचि छत्तीसगढ़ी भाषा विकास के प्रति नहीं है।शिक्षा में नवाचारी के प्रयोग के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित सुश्री ममता ...