सफरनामा - घृष्णेश्वर महादेव की नगरी औरंगाबाद से रायपुर केंद्रीय जेल (अभिव्यक्ति असीम पाण्डेय)
रायपुर दिनांक 9 अगस्त 2023 - यह यात्रा मेरी नहीं हमारी है, हम हिन्दूस्तान के रहवासियों की है. सुबह 5 बजे सर्वोदय सेवाग्राम "दावरवाड़ी पाटा" से पैठन होते हुए औरंगाबाद यानी छत्रपति संभाजीनगर के लिए यात्रा प्रारंभ किया जहां रास्ते में पता चला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से औरंगाबाद पुलिस मेरी तलाश में आई है, जो की एक राजनीतिक सद्यंत्र अंतर्गत मेरे द्वारा आम जनमानस के सत्य के अल्फाज़ को, भ्रष्टाचार के खिलाफ़ उठ रहे मेरे आवाज़ को दबाने का अप्रताशित प्रयत्न मात्र है. एक उच्चमहत्वकांक्षी अपराधी महिला जो सितंबर 2009 में पहली बार थाना बोधघाट, बस्तर में अपने परिवार के साथ गिरफ्तार हुई थी जिसमें 2012 में न्यायालय के बाहर पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर केस में राजीनामा कराया गया है ऐसे ही अन्य दर्जनों मामलों में अपराधी महिला प्रियंका उपाध्याय उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस रायपुर ग्रामीण एवं प्रदेश सह संयोजक IT Cell युवा कांग्रेस, निवासी - शारदा विहार कॉलोनी, माना कैंप रायपुर (छ. ग.) एवं बिलथरिया कुंवा के पास, पोस्ट ऑफिस के पीछे, गाढ़ा, जबलपुर (म. प्र.). अपराधी महिला के संरक्षक रायपुर ग...