संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समीक्षा : अमन और भाईचारे का उद्घोष - अजय सहाब का शेरी मजमूआ - मैं उर्दू बोलूं

चित्र
यदि आप अमनपसंद हैं, कौमी एकता के हिमायती हैं, हमारी गंगा जमनी तहजीब आपकी रगों में समाई हुई है, आप धार्मिक कट्टरता की आलोचना में सेलेक्टिव नहीं हैं एवं तर्क पर आधारित, बराबरी और जम्हूरियत पसंद समाज बनाना आपका सपना है तो  अजय सहाब का शेरी मजमूआ - मैं उर्दू बोलूं - आपकी घरेलू लाइब्रेरी में जरूर और जरूर मौजूद होना चाहिए।  Book Avilable here किताब का शीर्षक- मैं उर्दू बोलूं- न केवल मौजूं है बल्कि यह इस या उस मुल्क और मज़हब की फिरकापरस्त और कट्टरपंथी ताकतों के लिए शायर का एक स्टेटमेंट है- उर्दू ज़बान को- या व्यापक तौर पर कहें तो किसी भी जिंदा ज़बान को- देश और धर्म की सीमाओं में कैद नहीं किया जा सकता। जब हम अजय सहाब के -मैं उर्दू बोलूं - से गुजरते हैं तब हमें ज्ञात होता है कि देवनागरी में इस शेरी मजमूए का प्रकाशन केवल पाठकीय सुविधा की दृष्टि से नहीं किया गया है बल्कि इसके पीछे सहाब का एक व्यापक, बहुत गहरा उद्देश्य भी है। उनके जेहन में हिंदी-उर्दू विवाद का वह लंबा तल्ख सिलसिला कहीं बहुत गहरे पैठा हुआ है जिसने न केवल हिंदी और उर्दू को संकीर्ण बनाने की कोशिश की बल्कि हिंदू-मु...