संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्व. श्री गोविंददास मन्नूलाल श्रॉफ जी की जयन्ती पर विभिन्न कार्यक्रम

चित्र
स्व. श्री गोविंददास मन्नूलाल श्रॉफ जी की जयन्ती  गोविंदभाई श्राफ जी का का जन्म 24 जुलाई 1911 को  बीजापुर, कर्नाटक में हुआ एवं 22 नवम्बर 2002 को 91 वर्ष की आयु में )औरंगाबाद, महाराष्ट्र में गोविंदभाई श्राफ जी की मृत्यु हुई।  Video के लिए Click करें गोविंदभाई श्राफ एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1948 के हैदराबाद अभियान के दौरान हैदराबाद के निज़ाम के खिलाफ लड़ाई में मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों का नेतृत्व किया था । परिणामस्वरूप, मराठवाड़ा क्षेत्र 17 सितंबर 1948 को हैदराबाद राज्य से मुक्त हो गया । बाद में 1966 में, लोगों ने ब्रॉड गेज ट्रेन मार्गों के लिए दबाव डालने के लिए भूख हड़ताल , मोर्चा , रेल रोको , बंद और अन्य प्रकार के विरोध प्रदर्शनों में भाग लेकर श्रॉफ के आह्वान का जवाब दिया। गोविंदभाई श्रॉफ ने सरस्वती भुवन एजुकेशन सोसाइटी के सबसे लंबे समय तक सचिव और अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम के लिए उन्हें 1992 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था । सरस्वती भुवन एजुकेशन सोसाइ...

महात्मा गांधी द्वारा दिए आत्मनिर्भरता का संदेश देने सूत कताई खादी वस्त्र निर्माण स्वालंबन कार्यक्रम आयोजन

चित्र
औरंगाबाद दिनांक 23-जुलाई-2023 - महात्मा गांधी द्वारा दिए आत्मनिर्भरता का संदेश देने के लिए सूत कताई प्रशिक्षण कार्यक्रम महात्मा गांधी सर्वोदय भवन औरंगाबाद के द्वारा क्रांति चौक औरंगाबाद में रखा गया था। क्रांति चौक जहां स्वाधीनता के लिए आंदोलनरत आंदोलनकारियों को ब्रिटिश शासनकाल में फांसी पर चढ़ाया गया था वहीं अहिंसा के मार्ग पर आमजन में एकजुटता एवं सूत कताई खादी वस्त्र निर्माण स्वालंबन कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्रांति चौक पर ही मराठा विद्यार्थी वस्तिगृह सार्थनगर के लगभग 150 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा जो प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान क्षेत्र में किया जाता है शामिल हुए। Video Click करें कार्यक्रम में महात्मा गांधी सर्वोदय औरंगाबाद के प्रमुख ज्ञानप्रकाश मोदानी, रमाकांत पाठक, अधिवक्ता संदीप पाटिल, असीम पाण्डेय(रायगढ, छत्तीसगढ़), योगेश राऊत, सुजीत चौहान एवं अन्य उपस्थित रहे। प्रत्येक रविवार को सूत कताई खादी वस्त्र निर्माण स्वालंबन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा